Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में अगले दो दिन बाद मौसम ले सकता है करवट, जानें पूर्वानुमान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मौसम के करवट बदलने से भीषण गर्मी से फौरी राहत मिली है। हालंकि शुक्रवार को मैदानी इलाकों में आसमान मुख्यत: साफ रहा और चटख धूप खिली रही। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि, सतही हवाओं के साथ ही झोंकेदार हवा चल सकती है। सोमवार और मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। 

साथ ही मैदानों में झोंकेदार हवा चल सकती है। जबकि, रविवार रात से मौसम फिर करवट बदल सकता है। इससे पर्वतीय इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि, पर्वतीय इलाकों में आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाए रहे। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि हुई। वहीं, केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात हुआ। पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल में भी कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम के बदले मिजाज के चलते अधिकतर इलाकों में तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें - उपचुनाव से पहले CM धामी ने भारी संख्या में IAS और PCS के किये तबादले, देखें लिस्ट

Comments