Uttarnari header

uttarnari

स्पीकर धीमे बजाने को कहा तो बेटियों से करने लगे अश्लील हरकतें

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को तेज आवाज में स्पीकर चलाने का विराेध करना भारी पड़ गया है। जानकारी के मुताबिक बगवाड़ा के आर्य वाटिका कालोनी निवासी सतनाम सिंह ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि उसके पड़ोस में चंद्रपाल गंगवार पुत्र भागीरथ गंगवार का परिवार रहता है। 18 जनवरी 2022 की शाम चंद्रपाल के पुत्र सौरभ गंगवार और विशाल गंगवार तथा दामाद रोहित उर्फ बब्लू तेज आवाज में बूफर स्पीकर बजा रहे थे। बच्चों की परीक्षा की तैयारी के कारण उसके भाई गुरमीत सिंह ने चंद्रपाल व उसके स्वजनों से आवाज कम करने के लिए कहा। 

इससे भड़के रोहित, सौरभ व विशाल गालीगलौच करने लगे। आरोप है कि तेज आवाज में स्पीकर चलाने का विराेध करने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। साथ ही उन्होंने घर की नाबालिक बेटियों के साथ अश्लील हरकत भी की। शोर होने पर जब आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित देख लेने की धमकी देकर चले गए। मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments