उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चमोली जिले के नंदानगर घाट तहसील के सरपाणी गांव से एक दुःखद खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने 14 माह के बच्चे को पीठ से बांध जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी अनुसार घटना मंगलवार को देर शाम की बताई जा रही है, घटना की सूचना के बाद चमोली जनपद के तहसील नंदानगर की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि एक महिला अपने 14 माह के बच्चे के साथ उस्तोली गांव के जंगल में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकी मिली, वहीं नंदानगर तहसील के तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि सरपाणी गांव के कुलवीर सिंह की 20 वर्षीय पत्नी अनीशा देवी का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। साथ ही उसका 14 माह का बच्चा भी चुन्नी के सहारे पीठ पर बंधा था। प्रशासन जब मौके पर पहुचा तो तब तक मां-बेटे दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही लग पाया है।
यह भी पढ़ें - UOU में PhD के लिए जल्द होगी प्रवेश परीक्षा, 678 आवेदन हुए