Uttarnari header

आइसक्रीम के पैसे मांगना युवक को पड़ा भारी, लोहे की रॉड से हुआ हमला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के लक्सर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ आइसक्रीम के पैसे मांगने पर चार युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर आइसक्रीम बेचने वाले के हाथ तोड़ दिए। साथ ही जान से मरने की धमकी भी दे डाली। हालांकि पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी मेहरबान गांव में आइसक्रीम की ठेली लगाता है। चार अप्रैल की शाम अपने घर के पास वह आइसक्रीम बेच रहा था। तभी हम्मदपुर कुन्हारी के पास गांव का ही नासिर आया और आइसक्रीम लेकर खाने लगा। पीड़ित का आरोप है कि पैसे मांगने पर उसने गाली गलौज शुरू कर दी और कुछ देर बाद फोन कर शाहरुख, खलील और मुस्तकीम को बुला लिया। जिसके बाद चारों ने मिलकर उससे गालीगलौज की और उसके घर में घुसकर उससे मारपीट शुरू कर दी। नासिर ने पंच से आंख पर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि शाहरुख ने लोहे की रॉड से हमला कर मेहरबान के बाएं हाथ की हड्डी तोड़ दी। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर हो गए। 

यह भी पढ़ें - पुलिस ने युवती का अंतिम संस्कार करने से रोका, पढ़े पूरा मामला


Comments