Uttarnari header

uttarnari

मोरी में 4.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

'नशामुक्त उत्तरकाशी' अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये मोरी पुलिस द्वारा कल 03.05.2022 की रात्रि मे चैकिंग के दौरान स्थान मियांगाड, नैटवाड मार्ग से फूलक सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी ग्राम सिदरी, थाना मोरी, उत्तरकाशी को 4.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

एसपी उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि नशे के अवैध कारोबारियों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जायेगा। नशे का व्यापार चाहे कोई छोटी मात्रा में करे या बडी, किसी को भी नही छोडा जायेगा। जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों मे चरस व अफीम की अवैध खेती करने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी। जनपद मे पूर्व से चलाये जा रहे “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान को और अधिक धार देने के लिये सभी सी0ओ0, कोतवाली/थाना प्रभारी, एस0ओ0जी0 व ए0डी0टी0एफ को निर्देश दिये गये हैं, अभी जनपद में नशे के दुष्प्रभाव, यातायात, साइबर, महिला अपराधों आदि के में जनजागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें - श्रद्धालु का खोया पर्स PRD जवान ने लौटाया वापस


Comments