Uttarnari header

uttarnari

IPL में सट्टा लगवाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, 76 हजार नकदी बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि द्वारा एस0ओ0जी0 जनपद ऊधमसिंहनगर को जुआ सट्टा कराने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में  एस0ओ0जी0 टीम द्वारा थाना गदरपुर के महतोस क्षेत्र में व्यक्ति मोहम्मद नाजिम पुत्र मोहम्मद अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी महतोस थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से IPL सट्टे से सम्बन्धित 01 अदद मोबाइल फोन व 40000/- हजार रुपये नगद सट्टा रजिस्टर, पेन,बरामद हुए।

इसके अतिरिक्त एसओजी द्वारा थाना गदरपुर के डोग पूरी मजार  के पास मैच में सट्टा लगवाने वाले 02 व्यक्ति आशीष गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 गदरपुर थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर व पंकज कश्यप उर्फ मंगत पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से IPL सट्टे से सम्बन्धित 02 अदद मोबाइल फोन व 36000/- हजार रुपये नगद सट्टा रजिस्टर, पेन, व एक मोटर साइकिल प्लेटिना UK 06AS 5972 बरामद हुए।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस द्वारा स्कूलों में छात्र छात्राओं को नशा निषेध के सम्बंध में किया जागरूक


Comments