उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को विकासखंड चिन्यालीसौड़ के नैरी गांव की रहने वाली कुसुमलता पत्नी प्रमोद थपलियाल घर में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली। सुचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार प्रताप चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुसुम का शव घर के एक कमरे में रखा गया था, लेकिन वह कुसुम का कमरा नहीं था। तहसीलदार प्रताप ने बताया कि कुसुम की शादी को एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ था और साथ ही बताया कि कुसुम 6 माह की गर्भवती भी थी। वहीं, कुसुम के ससुराल पक्ष वालों का कहना है कि कुसुम ने आत्महत्या की है। हालांकि, उन्होंने आत्महत्या के कारणों के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। वहीं, मायके पक्ष ने कुसुम की दहेज हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए मृतका के पति प्रमोद और उसके परिजन खिलाफ महिला व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या के आरोप में धरासू थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें - चारधाम यात्रा मार्ग में अनेक स्थानों पर लगाए रेट्रो रिफ्लेक्टर साइन बोर्ड