Uttarnari header

uttarnari

तेजगति से दौड़ रहे ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। हादसों की कड़ी में अब एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें, हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में रानीपुर झाल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हैरानी की बात तो ये है कि ट्रक चालक ने रूककर घायल बाइक सवार को बचाने की वहां से फरार हो गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा शनिवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे का है। सतीश कुमार निवासी बहादराबाद अपनी बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से घर जा रहा था। तभी रानीपुर झाल के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके पेट व दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 की मदद से उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि युवक को टक्कर मारने वाले की पहचान कर जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- नैनीताल : गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, मां-बेटी की मौत


Comments