उत्तर नारी डेस्क

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा शनिवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे का है। सतीश कुमार निवासी बहादराबाद अपनी बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से घर जा रहा था। तभी रानीपुर झाल के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके पेट व दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 की मदद से उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि युवक को टक्कर मारने वाले की पहचान कर जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- नैनीताल : गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, मां-बेटी की मौत