Uttarnari header

uttarnari

3 बच्चों की मां के प्यार में पागल युवक ने की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क

रुड़की में प्रेेम प्रसंग के चलते एक युवक ने जाकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि रहीम का अपनी उम्र से बड़ी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और रहीम उससे शादी करना चाहता था। लेकिन परिजन इस शादी के खिलाफ थे, जिस वहज से उसका अपने परिजनों के साथ झगड़ा होता रहता था। ऐसे ही एक झगडे के बाद शुक्रवार देर रात को रहीम ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रहीम की मौत के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार, रुड़की के सती मोहल्ले का निवासी 24 वर्षीय रहीम एक 45 वर्षीय महिला से प्यार कर बैठा और महिला से शादी करना चाहता था। महिला के तीन बच्चे भी हैं। परिजन इस शादी के सख्त खिलाफ थे, जिस वजह से काफी समय से उसकी परिवार के साथ अनबन चल रही थी। बताया जा रहा है कि इन्हीं कारणों से परेशान होकर रहीम का परिवार रुड़की छोड़कर देहरादून में बसने की तैयारी कर रहा था। इसी के चलते रहीम मानसिक रूप से परेशान था, जिस कारण रहीम ने बीती देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में रहीम को एक निजी अस्पताल में लेकर आये, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन, इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें- MBBS के छात्र ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, खून से लथपथ शरीर को देख मचा हड़कंप


Comments