उत्तर नारी डेस्क
इन दिनों देशभर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम मची हुई है। क्रिकेट प्रेमी हर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। साथ ही कुछ क्रिकेट प्रशंसक करोड़पति भी बन रहे हैं। इन्हीं कुछ खुशकिस्मत क्रिकेट प्रेमियों में से एक हैं उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के रहने वाले नरेश चंद्र भट्ट। जो अमोड़ी डिग्री कॉलेज में बीए के छात्र है। आईपीएल देखने के शौकीन नरेश भट्ट ड्रीम-11 पर भी शुरुआत से ही टीम बना रहे हैं। रविवार को उन्होंने ड्रीम-11 में 33 रुपये लगाकर टीम बनाई और पंजाब-हैदराबाद के मुकाबले में उन्हें पहला स्थान मिला। जिसके बाद 18 लाख रुपए के विजेता नरेश बन गए हैं। जिसके बाद से उनके घर में खुशियों का आलम है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें इतनी बड़ी राशि मिली है, जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था।
बता दें, नरेश के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उनके लिए 18 लाख रुपए काफी मदद कर सकते हैं। नरेश के पिता मजदूरी करते हैं। नरेश के पिता घर बना रहे थे लेकिन रुपए पूरे नहीं होने की वजह से काम अधूरा रह गया। नरेश ने कहा कि इन रुपयों से वह अपने मकान का जो काम रह गया है उसे पूरा कराएंगे।
यह भी पढ़ें- फौजी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप