उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के देहरादून में एक युवती ने फौजी पर शादी का झांसा देकर सगाई करने और फिर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि अब आरोपी फौजी शादी करने से इनकार कर रहा है। साथ ही युवती की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दें ये मामला थाना बसंत विहार क्षेत्र का है। पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में उसकी दोस्ती बागेश्वर जिले के लाहौर चौरा निवासी नंदन सिंह पटवाल से फेसबुक में हुई थी। युवक ने खुद को रुड़की में सेना के बीईजी सेंटर का जवान बताया। फेसबुक पर गहरी दोस्ती होने के बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और फिर फ़ोन में बातचीत होने लगी। उसी दौरान युवक ने पीड़िता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और पीड़िता ने शादी के लिए हाँ बोल दिया। फिर दोनों ने 14 जुलाई 2021 में सगाई कर ली और सगाई लड़की के घर पर हुई। युवती ने बताया कि सगाई के बाद आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं। लेकिन बाद में युवक शादी की बात सुनते ही टालमटोल करने लगा। इस दौरान पीड़िता के पिता की मौत हो गई।
पीड़िता का आरोप है कि, पिता की मौत के बाद जब उसने आरोपी से शादी की बात छेड़ी तो वह बात को टालता रहा और फिर अचानक पीड़िता से बातचीत करनी बंद कर दी। यही नहीं फेसबुक पर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने दूसरा फेसबुक अकाउंट बनाया और पीड़िता को ब्लैकमेल करना शारीरिक संबंध बनाने के लिए धमकाने लगा। पीड़िता ने जब मना किया तो आरोपी उसे अश्लील फोटो वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने लगा। परेशान होकर जब पीड़िता ने आरोपी की छानबीन की तो पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसकी 8 साल की बेटी भी है। थाना बसंत विहार प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी नंदन सिंह पटवाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : शराब पीकर दुर्गा मन्दिर पर हुड़दंग मचा रहे थे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार