Uttarnari header

uttarnari

गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 6 लोगों की जलकर मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त आपस में वाहन टकराने और खाई में कार गिर जाने की कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। इस बीच टिहरी गढ़वाल जिले से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में जा गिरी है। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ को इस बात की सूचना दे दी गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। 

पुलिस के अनुसार, ये हादसा आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे NH-94 चंबा धरासू मोटरमार्ग पर कमाद के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बोलेरो गाड़ी उत्तरकाशी से चंबा की ओर जा रही थी। तभी अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। खाई में गिरते वक्त बोलेरो गाड़ी में भीषण आग लग गई। इस हादसे में सभी 6 शव जल गए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों कि हादसा कंडीसौड़ से पहले कोटीगाड़ में हुआ। बोलेरो पैराफिट तोड़ते हुए खाई में जा समाई। मौके पर लोगों ने यह हादसा देखा तो हड़कंप मच गया। वाहन के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। उन्होंने वाहन में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में 6 लोग सवार थे। इनमें 5 पुरुष और 1 महिला थी।सभी पर्यटक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : गैर मान्यता प्राप्त 192 मदरसे होंगे बंद


Comments