Uttarnari header

बैंक की दीवार तोड़ कैश ना मिलने पर उड़ा ले गए अन्य सामान

उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 01.05.2022 की रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा सहकारी बैंक ज्वालापुर की दीवार तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया व बैंक से एक मोबाईल फोन व कुछ अन्य सामान चोरी कर ले गये। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरु की। उच्चाधिकारीगण के निर्देश पर गठित ज्वालापुर पुलिस और CIU हरिद्वार के ज्वाइंट टीम ने अपने साझा कोशिशों के दम पर दिनांक 15.05.2022 को जीन्द हरियाणा निवासी अभियुक्त अमित कुमार व अनिल कुमार को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
●स्नान करने आए थे हरिद्वार-
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वो दिनांक 30.04.2022 को स्नान करने हरिद्वार आए और हरिद्वार क्षेत्र में सुनसान जगह पर कोई बैंक ना मिलने पर अभियुक्तों ने बहादराबाद से कटर/ हैमर खरीदकर हाईवे किनारे स्थित सहकारी बैंक को अपना निशाना बनाया।
●सुबह होने के चलते नही कर पाए बड़ा कारनामा-
रात 11.00 बजे के करीब बैंक के किनारे स्थित खण्डर है घुसे अभियुक्तों ने दीवार फांदकर बैंक के पीछे की दीवार को कटर/ हैमर से तोड़ा और अन्दर घुसे। सरसरी तौर पर खोजने पर उन्हे वहाँ कुछ नही मिला। दीवार तोड़ने मे लगे वक्त के कारण सुबह होने लगी थी जिस कारण अभियुक्तों को मजबूरन अपना चोरी कार्यक्रम अधूरे में छोड़ना पड़ा और वहां से केवल एक मोबाईल फोन व अन्य कुछ सामान ही ले जापाए।
● मोबाईल बरामद, मोहर कुछ दूरी पर थी फेंकी हुई-
पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया मोबाईल फोन बरामद किया। बैंक से चोरी गयी बैंक की मोहर अभियुक्तगण की निसाहदेही पर बरामद किया गया। जिसे उन्होंने बैंक के पास से फेंक दिया था। अभियुक्त अमित कुमार के विरूद्ध जीन्द हरियाणा में भी बैंक चोरी के 03 अभियोग पंजीकृत हैं जिनमें वह पूर्व में जेल जा चुका है।

Comments