Uttarnari header

ताड़केश्वर के पास 700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 1 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, लैंसडाउन तहसील के अंतर्गत ताड़केश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ये हादसा बंदूण गांव के पास हुआ है।  

बता दें, रिखणीखाल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि सैंज मल्ला गांव डाडामंडी निवासी 30 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र कृपा राम अपनी पत्नी 26 वर्षीय संतोषी देवी और तीन वर्ष के बच्चे के साथ ताड़केश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने गए थे। वे ताड़केश्वर के पास एक होटल में ठहरे हुए थे। रविवार शाम को वह अपने परिवार को कार में लेकर क्षेत्र में घूमने के लिए जा रहे थे, तभी ताड़केश्वर मंदिर से 300 मीटर पहले बंदूण गांव के पास कार अनियंत्रित हो गई, जिस वजह से कार करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान पिता और उनका तीन साल का बेटा वाहन से छिटक गए, लेकिन पत्नी कार के साथ करीब 700 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर तीनों घायलों को कार से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को नजदीकी सतपुली अस्पताल में भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुरुष व बच्चे को 108 के माध्यम से उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान, तेज हुई सियासी हलचल


Comments