Uttarnari header

uttarnari

बेकाबू होकर खाई में गिरी SSB जवानों की कार, दो की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त आपस में वाहन टकराने और खाई में कार गिर जाने की कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। इस बार पिथौरागढ़ के थल-डीडीहाट मार्ग से हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर कार से जा रहे दो एसएसबी जवान की कार अनियंत्रित हो गयी और खाई में गिरी। इस हादसे में दोनों जवानों की मौके पर मौत हो गयी। जैसे ही दोनों जवान के परिजनों को इस खबर का पता चला तो उन सबका रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, ये घटना रविवार की रात की है। जब 11वीं बटालियन एसएसबी में तैनात 46 वर्षीय एएसआई मनोज कुमार पंत पुत्र मोहन चंद्र पंत निवासी भट्टी गांव बेरीनाग और एचसी, एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली सिद्धिविनायक कालोनी थाना रायपुर कार संख्या 07डीटी 4557 में सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में लालघाटी के पास कार बेकाबू हो गयी और गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार दोनों ही जवानों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर सोमवार सुबह घटनास्थल पर थाना पुलिस और एसएसबी जवानों की टीम पहुंची। जिनकी मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मृतकों के घरवालों को सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें - चलती बाइक के ऊपर गिरा पेड़, युवक की दर्दनाक मौत


Comments