Uttarnari header

पहाड़ों में आज बारिश और ओलावृष्टि के आसार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में धूप और बादलों की आंखमिचौनी जारी है। खासकर पहाड़ों में बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।

तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ

शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह से धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाद बादल मंडराने लगे। पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की हवा चली और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है।


आज भी बदला रह सकता है मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की भी संभावना है।


शुक्रवार को यह रहा प्रमुख नगरों का तापमान

नगर-------------अधिकतम-------------न्यूनतम


देहरादून-------------34.6-------------21.1


पंतनगर-------------36.1-------------21.4


हरिद्वार-------------35.3-------------22.3


मुक्तेश्वर-------------21.2-------------13.4


नई टिहरी-----------24.8-------------15.0


मसूरी-------------24.6-------------14.3


नैनीताल-----------24.2-------------13.8

(तापमान डिग्री सेल्सियस में है)


यह भी पढ़ें- तालाब से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, कार्रवाई के दौरान मौजूद रहा भारी पुलिसबल


Comments