उत्तर नारी डेस्क
बता दें, रामू और श्यामू की रकम दोगुनी कर चारा डालता है और सीना तानकर हरिया व रामखिलावन के सामने अपना दावा मजबूत करते हुए कहता है कि भरोसा न हो तो रामू और श्यामू से पूछ लो। जो एक बार का प्रॉफिट कमाकर वापस मिली सारी रकम दोबारा भी इन्वेस्ट कर चुके हैं। रामू और श्यामू दोनों की स्वीकारोक्ति का परिणाम यह निकलता है कि लोगों को विश्वास हो जाता है और M.B.A. पास अभियुक्त रविन्द्र कुमार खानपुर, पथरी, ऋषिकेश व अन्य इलाकों के भोले-भाले कई ग्रामीण व्यक्तियों से कुल 01 करोड 60 लाख रुपये की बड़ी रकम लेकर चंपत हो गया। अब रामू, श्यामू, हरिया और रामखिलावन समेत सभी अपनी-अपनी बगलें झांकने लगे।
मामला थाना खानपुर पुलिस के संज्ञान मे आया तो मुकदमा दर्ज कर M.B.A पास बाबू की तलाश शुरु हुई लेकिन रजिस्टर कम्पनी में एक पता फर्जी निकला और दूसरा पता ऐसा कि जहां शातिर ने लंबे वक्त से अपने पैर नही रखे थे। लगातार कई दबिशों के दौर गुजरने के बाद आखिरकार खानपुर पुलिस ने लगातार ठिकाने बदल रहे करोड़पति ठग रविन्द्र कुमार को बीते रोज करनाल हरियाणा से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की। गरीबों की गाढ़े मेहनत की कमाई लेकर भागे ठग को गिरफ्तार करने पर क्षेत्रीय जनता ने नवनियुक्त SO खानपुर अरविन्द रतूडी व सहयोगी टीम का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें - यमकेश्वर पहुंचे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का किया अनावरण