उत्तर नारी डेस्क
दिनांकः- 09-05-2022 को वादी प्रदीप तिवारी निवासी- जल्थाकोट, पो0ओ0 चमडथल, थाना कोतवाली बागेश्वर, जनपद- बागेश्वर द्वारा स्वंय के साथ दिनांक 09-05-2022 को ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में साइबर सेल बागेश्वर में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे कॉल कर स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर मेरे खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर मेरे खाते से रु0- 1,17855/ आहरित कर लिए गये हैं। जिस पर साइबर क्राइम सैल बागेश्वर द्वारा प्रकरण में त्वरित अग्रिम तकनीकी जानकारी/ कार्यवाही कर आवेदक के खाते में दिनांक: 11.05.2022 को आहरित धनराशि में से रु0-107,349/ आवेदक के खाते में रिफण्ड करवा दिये गये हैं। अपने बैंक खाते में धनराशि वापस पाकर आवेदक द्वारा साइबर सेल/ बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
नोटः- फोन पर या मैसेज के माध्यम से अपने बैंक/एटीएम कार्ड संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी ना दें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल टोल फ्री न0- 1930 पर शिकायत दर्ज करें।
यह भी पढ़ें- पहाड़ी गीतों पर डांस कर रहे दूल्हा-दुल्हन पर गिरा डीजे सेटअप, तेज तूफान ने मची तबाही