Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा के समापन कार्यक्रम मे किया प्रतिभाग, मंदिर में की पूजा-अर्चना

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज घोड़ाखाल (नैनीताल) में आयोजित श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा के समापन कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर गोल्ज्यू महाराज से समस्त प्रदेशवासियों की समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

बता दें अपनी धरोहर संस्था द्वारा गोलज्यू संदेश यात्रा 24 अप्रैल से मुनस्यारी से शुरू होकर कुमाऊँ व गढ़वाल मंडल के कई जिलों में होते हुए नैनीताल जनपद के घोड़ाखाल गोलज्यू  मन्दिर पर समापन हुआ। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ मन्दिर पहुँचे। उन्होंने भी सन्देश यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, डी आई जी डॉ नीलेश आनंद भरणे, जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल, समेत धरोहर संस्था के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - गहरी खाई में गिरी अल्टो कार, 2 जवानों की मौत, 3 घायल

Comments