उत्तर नारी डेस्क
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. सन्धु ने आज बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएस ने कार्यदायी संस्थाओं को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन और स्थानीय जनता के सहयोग से आने वाले वर्षों में बदरीनाथ का भव्य रूप दुनिया के सामने होगा, जिससे यहां के व्यापारियों, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि PMOIndia भी दैनिक रूप से इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। मुख्य सचिव ने गोविन्द घाट से पुलना पैदल मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिन बाद फिर इसका स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।