उत्तर नारी डेस्क
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज केदारनाथ धाम पहुँचकर वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि केदारपुरी में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ में पुरोहित आवास, भवन का निर्माण, हॉस्पिटल कंट्रोल सेंटर, संगमघाट मंदिर समिति का प्रशासनिक भवन, यात्रियों की सुविधा हेतु रेन शैटर आदि निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। इस दौरान पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य अभियंता लो.नि.वि. अहमद, अपर मुख्य अधिकारी/कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, SDM ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा,सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - नो एंट्री में बेकाबू वाहन ने मचाया तांडव, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज