उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में अभी बीते ही दिनों चेन लूट का मामला सामने आया था। तो वहीं अब शिमला बाइपास स्थित एसबीआइ बैंक के बाहर से एक व्यक्ति से लाखों रुपये की लूट का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर पटेल नगर क्षेत्र के शिमला बाईपास पर एसबीआई बैंक से एक व्यक्ति रुपये निकालकर ला ही रहा था कि बाहर खड़े बदमाशों ने बुजुर्ग की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर तीन लाख रुपए लूट लिए। बैग में तीन लाख रुपये थे, जिसमें कुछ रुपये घटनास्थल पर गिर गए जबकि कुछ आरोपित लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बैंक से दो बैग लेकर बाहर निकले थे।
पीड़ित के मुताबिक एक बैग में 7 लाख रुपए और दूसरे में तीन लाख रुपए कैश रखे गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची डालकर तीन लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फ़िलहाल पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है, और आसपास काबिंग करवाई जा रही है।