उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार एंबुलेंस भेल की ओर से आ रही कि तभी बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसके बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना रात 11.15 बजे की बताई जा रही है। वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि एंबुलेंस का चालक नशे में धुत था, जिस वजह से ये हादसा घटित हुआ। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया। साथ ही पुलिस ने एंबुलेंस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। घटना स्थल पर लगे जाम को पुलिस ने घंटो की मशक्कत के बाद सुचारू किया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में भारी बारिश के आसार, आंधी-ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी