उत्तर नारी डेस्क
देहरादून: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में अंधड़ के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश में मौसम के तेवर बीते तीन दिनों से कुछ नरम हैं। जिससे जंगल की आग से भी कुछ राहत मिली है। हालांकि, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में अब भी बारिश का इंतजार है। उधर, पिथौरागढ़ जिले में दो दिनों तक हुई बारिश के बाद सोमवार को मौसम खुशनुमा रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत अन्य पर्वतीय स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश के आसार हैं। वहीं, मैदानी स्थानों पर करीब 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचा है। इसकी वजह से प्री-मानसून गतिविधियों के शुरू होने की संभावना बन रही है। पांच मई तक उत्तराखण्ड के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। विशेषकर पर्वतीय इलाकों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद मौसम विज्ञानी कर रहे हैं। कुछ जगहों पर तेज अंधड़ चल सकता है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि को लेकर भी सतर्क किया गया है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि तीन मई को पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेगा। इस दौरान पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि होने व आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना रहेगी। चार व पांच मई को बारिश का दायरा व तीव्रता कम रहेगी। सिंह ने बताया कि बारिश की गतिविधियों की वजह से उमस से थोड़ी राहत रहेगी। तराई-भाबर का पारा 36 से 37 डिग्री व नैनीताल का 22 से 23 डिग्री रह सकता है। पिछले दिनों तराई का पारा 40 डिग्री पहुंच गया था।
अप्रैल में सामान्य से 78 प्रतिशत कम बारिश
उत्तराखण्ड में अप्रैल में 7.7 मिमी बारिश हुई। माह की औसत बारिश 34.4 मिमी से यह 78 प्रतिशत कम है। हरिद्वार व पौड़ी जिले में बूंद तक नहीं गिरी। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में सर्वाधिक 15.7 मिमी बारिश हुई। बागेश्वर में 13.4 मिमी, चम्पावत में 2.3 मिमी, ऊधम सिंह नगर में 0.3 मिमी व नैनीताल में 0.1 मिमी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
यह भी पढ़ें - सेना की कैंटीन में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान