उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में सेना की कैंटीन में अचानक लग जाने से तीन करोड़ से अधिक का सामना जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी अनुसार रविवार शाम को शहर के बीचो बीच स्थित सैना कैंप में आग लग गई। जब तक वहां तैनात जवान कुछ समय पाते, आग की लपटों से पूरे कैंटीन को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी। करीब एक घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई। वहीं भीषण आग लगने के बावजूद जवानों द्वारा अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। जहां सेना, पुलिस और फायर सर्विस के संयुक्त प्रयास से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कैंटीन में रखा अधिकांश सामान जल गया। इधर, मौके पर पहुंचे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सेना के अधिकारी व जवान शार्ट सर्किट से आग लगना बता रहे हैं। आग से काफी सामान जला रहा है। लेकिन जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। इस मामले में सेना की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें - जंगल में मिला युवक का शव, गला रेतकर की गई हत्या, जाँच में जुटी पुलिस