Uttarnari header

uttarnari

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार जनपद में चोरी की घटनाओं को रोकथाम और उसके जुड़ी धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एक टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 युवकों से एक मोटरसाइकिल बरामद की उनसे गहनता से पूछताछ कर सख्ती से पेश आने पर उन्होंने अन्य घटनाओं का खुलासा किया जिसमें निशानदेही पर 4 अन्य अभियुक्त साने आलम के किराए के मकान सम्राट कॉलोंनी नई बस्ती से बरामद की गई।


नाम पता आरोपी 

1 :- रितेश कुमार s/o तेजपाल सिंह निवासी मोहल्ला भूप सिंह चक्का वाली मस्जिद के पास जसपुर कोतवाली उधम सिंह नगर

2:- शाहने आलम s/o शरीफ हुसैन निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान कोतवाली जसपुर उधम सिंह नगर


बरामद मोटरसइकिल का विवरण

1 मो सा हीरो स्प्लेंडर प्लस रजि0 न0 UK -18H9755

2 बजाज प्लेटिना 

3 tvs अपाचे 

4 हीरो सुपर स्प्लेंडर 

5 hero hunk

यह भी पढ़ें - जलवायु परिवर्तन पर कार्यशाला का आयोजन


Comments