उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में स्थित बाबा केदारनाथ के कपाट छह महीने बाद आज आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 6 बजकर 25 मिनट पर खोले दिए गए हैं। वेदपाठियों, हकहकूक धारकों, तीर्थ पुरोहितों ने इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना की। सेना के बैंड की धुन के बीच भगवान के मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही अब आगामी छह माह तक भगवान भोले की पूजा रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में ही की जाएगी। कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद सबसे पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया। साथ ही लाइटिंग से भव्य सजावट की गई है। श्रद्धालु बड़ी बेसब्री से बाबा के कपाट खुलने का इन्तजार कर रहे थे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे। धाम हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। 2 साल बाद आम लोगों के लिए केदारनाथ धाम खुला है। आज से 12 हजार श्रद्धालु हर दिन दर्शन कर सकेंगे। वहीं, इससे पहले अक्षय तृतीया के दिन तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। साथ ही उसी दिन से चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो गया था।
यह भी पढ़ें - CM योगी-धामी ने किया रचित स्पर्श गंगा गीत एवं खण्डकाव्य ‘‘मैं गंगा बोल रही’’ का लोकार्पण