उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रभारी सीआईयू एवं समस्त थाना प्रभारियों को शिकायतकर्ता द्वारा मोबाईल खोने के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए मोबाईल बरामद कर शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी सीआईयू विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी सीआईयू मौ. अकरम के नेतृत्व में सीआईयू टीम द्वारा माह जनवरी 2022 से अब तक सर्विलांस के माध्यम से कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये दिल्ली, बिजनौर, हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से लगभग 55 मोबाइल अलग-अलग कंपनी के बरामद किये गये।
जिनकी कीमत लगभग 8,50,000/- रुपये है। उक्त बरामद मोबाइलों को आवश्यक कार्यवाही करते हुये मलिकों के सुपुर्द किये जा रहे है । आज के आधुनिक युग में मोबाईल रोजमर्रा की जरूरत बन गयी है, क्योकिं उनमें महत्वपूर्ण जानकारियां भी होती है। अपने मोबाईल खो जाने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें, जिससे आवश्यक ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू कर पुलिस टीम मोबाईल बरामद करा सकें।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस ने 53 पव्वे अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार