उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कोटद्वार स्टेशन रोड पर स्थित टूरिस्ट स्वीट शॉप में कल देर रात आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। स्टेशन रोड पर स्थित इस बड़े प्रतिष्ठान से धुंआ बाहर निकलता देख आस पास के दुकानदारों ने इसकी सूचना तत्काल दुकान स्वामी को दी। जिसके बाद वो तुरंत मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोलने पर उनको चारों ओर धुआं ही धुआं देखने को मिला। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग टीम भी घटनास्थल पर मौके पर पहुंची। गनीमत रही की सही समय में दुकान का शटर खोल दिया गया, जिस वजह से आग ने विकराल रूप नहीं लिया और आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार, स्वीट शॉप में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। दुकान के मालिक ने बताया कि वो बीती रात अपनी दुकान को बंद कर अपने घर चले गए थे। उसके कुछ देर बाद ही आस पास के दुकानदारों ने उन्हें दुकान के शटर से धुआं बाहर आने की सूचना दी। मौके पर पहुंच दुकान स्वामी ने जैसे ही दुकान का शटर खोला तो दुकान के अंदर धुआं ही धुआं भरा हुआ था।
यह भी पढ़ें - पत्नी नहीं लगी सुंदर तो शौहर ने दे दिया तीन तलाक