Uttarnari header

uttarnari

पत्नी नहीं लगी सुंदर तो शौहर ने दे दिया तीन तलाक

उत्तर नारी डेस्क 

तलाक के केस तो आए दिन खूब सामने आते रहते हैं। तलाक की वजह भी लगभग समान सी रहती है कि पति-पत्नी में अनबन। लेकिन उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के लक्सर से तीन तलाक का ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति ने पत्नी को साथ नहीं रखने के लिए अजीब तर्क दिया है। पति का तर्क है कि उसकी पत्नी सुंदर नहीं है। जिस वजह से उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है। यह शर्मनाक है कि आज भी हम महिलाओं को सुंदरता के नैरेटिव में बांध कर रखते हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली के झींवरहेड़ी गांव की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह तीन साल पहले जैनपुर निवासी सलमान के साथ हुआ था। अब सलमान ने उसे तीन तलाक दे दिया है। वहीं, पीड़िता ने बताया कि निकाह से पहले सलमान और उसके परिजनों ने उसे देखकर पसंद किया था। पीड़िता ने बताया कि बचपन में मुर्गे के चोंच मार देने से उसकी एक आंख खराब हो गई थी। निकाह के बाद उसकी ननदों और सास ने उसके रंग और खराब चेहरे को लेकर उसे परेशान करना और उसका मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया। यही नहीं उसे दहेज को लेकर भी प्रताड़ित किया गया। इस दौरान उसने ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया लेकिन उसकी मौत हो गई। चिकित्सक ने उसको दोबारा बच्चा नहीं होने की बात कही जिसके बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले उसे और अधिक प्रताड़ित करने में लगे। 1 साल पहले उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पीड़िता ने बताया कि बीते 1 साल से वह अपने मायके में रह रही है। हाल ही में उसके ससुराल वाले और उसका पति उसके मायके में आए और और उसके सुंदर नहीं होने की बात कहकर उसको तीन तलाक दे दिया। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि विवाहिता ने पति, सास और दोनों ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें - ईद मनाने घर आए दारोगा पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर


Comments