उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार भाबर की मालन घाटी स्थित महर्षि कण्व, विश्वामित्र और दुर्वासा जैसे ऋषि मुनियों की तपस्थली और देश का नाम देने वाले हस्तिनापुर के चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम को कुछ शरारती तत्वों ने अपमानित करने का काम किया है। बता दें, शरारती तत्वों ने महर्षि कण्व के मंदिर में जूते-चप्पलों व कूड़े का ढेर लगा दिया है। जो कि बड़े ही शर्म की बात है। वहीं, कण्वाश्रम को शरारती तत्वों ने अपमानित कर क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम किया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष है।
बता दें, कोटद्वार नगर निगम में स्थिति मोटाढांग के पार्षद सौरभ नौटियाल अपने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है। उन्हें कहा कि अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा। साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। उनका कहना है कि अगर शरारती तत्वों पर काबू नहीं पाया गया तो, सरकार को इसका बुरा परिणाम देखना पड़ेगा।