उत्तर नारी डेस्क
सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए कोटद्वार पुलिस ने अभियुक्त विमल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी-वार्ड नंबर-27, खूनीबड़, थाना- कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल को ₹6390/-व पेन मय सट्टा पर्ची के साथ कौडिया कैम्प पुल, कोटद्वार के पास जुआ का सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-139/2022, धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।