Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : दुपहिया वाहन पर आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 14.03.2022 को वादी बालकृष्ण पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ग्राम सत्तीचौड़ हल्का मोटाढ़ाक, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर पर खड़ी स्कूटी संख्या UK 15 8254 को आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 131/2022, धारा- 452/427 भा.द.वि अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

जहां उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दर्शन सिंह बिष्ट मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर आज दिनाँक 09.05.2022 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त संतोष कुमार को सत्तीचौड़ शिव मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

गिरफ्तारशुदा वांछित अभियुक्त का नाम पताः-

• संतोष कुमार पुत्र खुशहाल सिंह निवासी ग्राम स्नेह तल्ली, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र-24 वर्ष)।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : धारदार हथियार से हमला करने वाले वाछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Comments