Uttarnari header

कोटद्वार : पुलिस द्वारा स्कूलों में छात्र छात्राओं को नशा निषेध एवं साइबर जागरूकता के सम्बंध में किया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में “नशा मुक्त उत्तराखंड जागरूक्ता अभियान”* चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस के क्रम में दिनांक 26.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक पौड़ी विनोद गुसाई एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत बस अड्डा/ टैक्सी स्टैंड पौड़ी में वाहन चालकों, SGRR स्कूल लालपानी कोटद्वार में जाकर, कॉलेज स्टाफ व स्कूल के छात्र छात्राओं को *साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों* यातायात के नियमों आदि के बारे में जानकारी दी गयी। 

छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। *शराब, सिगरेट, तंबाकू, एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ का सेवन से युवाओं को दूर रहने हेतु बताया गया। वर्तमान में बढ़ते *इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव* के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्र/ छात्राओं को करियर काउन्सलिंग, *बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930* आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही नशा निषेध जागरूकता के लिये छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गयी।

यह भी पढ़ें - स्कूल से बंक मारकर बिलकेदार गदेरे में नहाने गए छात्रों पर पुलिस ने की कार्यवाही 


Comments