Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शराब पीकर दुर्गा मन्दिर पर हुड़दंग मचा रहे थे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों तथा चेकिंग पॉइंट बैरियर पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गस्त व चेकिंग के दौरान दिनांक 24.05.2022 को कोटद्वार पुलिस ने खोह नदी निकट दुर्गामाता मन्दिर पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे निम्नलिखित व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता

 प्रियाशु पुत्र सोनपाल निवासी कबूलपुर, थाना माण्डवार, जिला बिजनौर (उ0प्र0)

 दुष्यन्त पुत्र लोक चन्द्र निवासी उपरोक्त

 सोरभ कुमार पुत्र मेहराज सिंह निवासी उपरोक्त 

 रवि पुत्र धर्मवीर निवासी उपरोक्त

पुलिस टीम 

 वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला

 उपनिरीक सूरत शर्मा

 आरक्षी अनिरुद्ध

 आरक्षी चंडी प्रसाद

यह भी पढ़ें- आशिक के साथ मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट


Comments