Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सड़क पर फल-सब्जी की फड़ लगाने वालों की खैर नहीं, पुलिस प्रशासन ने दी चेतावनी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा शुरू हो गयी है। चाराधाम यात्रा के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस “अतिथि देवो भवः” की थीम पर कार्य कर रही है। जहां यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में कोटद्वार  कोतवाली में भी एक बैठक आयोजित की गयी। जिस में एएसपी मनीषा जोशी ने गोखले मार्ग पर सड़क पर फल-सब्जी की फड़ लगाने वाले और उन्हें शह देने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी है। कहा कि अतिक्रमणकारियों के साथ ही उन दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जिनके आगे फड़ लगाई जाती है।

इसके साथ ही एएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में गोखले मार्ग के व्यापारियों पर अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया। कहा कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक अधिक होने पर गोखले मार्ग को वन-वे के रूप में उपयोग किया जा रहा है। लेकिन, कुछ व्यापारियों की मनमानी के कारण यातायात सुचारु नहीं हो पा रहा है। एसएसपी मनीषा जोशी ने कहा कि गोखले मार्ग पर किसी प्रकार सब्जी की फड़ और ठेली को नहीं लगने दिया जाएगा। पुलिस पहले 250 रुपये, नगर निगम पांच हजार का चालान करेगी। उन्होंने नगर निगम को पुलिस सत्यापन के बाद ही स्थानीय लोगों को रेहड़ी ठेली के लाइसेंस देने के निर्देश दिए।

वहीं कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष व व्यापारी नेता संजय मित्तल ने पुलिस से दुकान के बरामदे पर सब्जी की फड़ लगाने की इजाजत देने की बात कही। जिस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए सभी व्यापारियों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें - नदी में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Comments