Uttarnari header

uttarnari

पिपलिया गाँव बाजपुर में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 26/27.04.22 को ग्राम पिपलिया में नेत्रप्रकाश के घर पर फायरिंग की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। नेत्रप्रकाश के घर से कुल 25 विभिन्न बोर के खोखा कारतूस मिले जिन्हें कब्जे पुलिस लिया गया। नेत्रप्रकाश द्वारा इस सम्बन्ध में तहरीर देकर मु०एफआईआर 10-172/22 धारा 323 / 504 / 506 / 395 मादवि बनाम अविनाश शर्मा नि० केशोवाला बाजपुर व अन्य 12 अज्ञात पंजीकृत कराया गया।  उपरोक्त घटना क्रम में अभियुक्त अविनाश शर्मा एवं उसके साथियों द्वारा वाहनों में भरकर नेत्रप्रकाश शर्मा के घर पर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने से क्षेत्र में भारी भय का माहौल व्याप्त हो गया था लोगों में अविनाश शर्मा के प्रति काफी आक्रोश था घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊ परिसर नैनीताल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा 06 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था तथा मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा व एक अन्य आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : टूरिस्ट स्वीट शॉप में लगी आग


Comments