Uttarnari header

ATM कार्ड बदलकर खातों से उड़ाते थे रुपये, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच सदस्यों को पहुंचाया जेल

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून में लंबे समय बाद पुलिस को एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने एटीएम ठगी करने वाले गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दें, दिनांक 06/05/22 को वादिनी सावित्री देवी पत्नी सुनील दत्त निवासी हरबर्टपुर बंसीपूर थाना विकास नगर देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक लिखित  तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धोखाधड़ी से वादिनी का एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 20000/- रुपये निकाल लिए हैं। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की ऋषिकेश में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्डों से रुपए 25- 25 हजार निकालने की घटना कारित की है।  घटना में प्रयुक्त वाहन का नंबर HR 26 CF- 9993 स्विफ्ट कार है।

उक्त वाहन घटना में प्रयुक्त होने के प्रकाश में आने पर उपरोक्त वाहन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा निर्देश निर्गत किए गए तथा जनपद के थानों को एवं सीमा से लगते हुए बॉर्डर पर प्रभावी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त निर्देशों के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभावी चेकिंग करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर उन्हें भली भांति ब्रीफ करते हुए सभी संभावित स्थानों पर बरोटीवाला चौक, विकासनगर बाजार, बाबूगढ़ चौक, हरबर्टपुर ,कुल्हाल बॉर्डर, डाकपत्थर, डाकपत्थर बैराज बॉर्डर क्षेत्र में रवाना किया गया। इसी क्रम में चौकी कुल्हाल बॉर्डर पर नियुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग करते हुए घटना से संबंधित पाँच अभियुक्त गणों बलविंदर सिंह, राजेश, राजकुमार उर्फ चिन्नू, प्रवीण कुमार, रिंकू कुमार को  मय घटना में प्रयुक्त कार संख्या HR 26 CF- 9993 स्विफ्ट कार एवं अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। 

 

कुल बरामदगी माल का विवरण 

1- मु0अ0स0 173/2022 धारा 420 भादवि थाना विकासनगर

 7200/- रुपये बरामदगी 

2- मु0अ0स0 205/2022 धारा 420 भादवि थाना ऋषिकेश

 15000/- रुपये नगद ATM कार्ड 1 

3-मु0अ0स0 206/2022 धारा 420 भादवि थाना ऋषिकेश

 12800/ रुपये नगद ATM कार्ड 1

4--घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार HR26-C 9993

5-अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड-  कुल 118 


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 

1-  बलविंदर सिंह पुत्र मोलू राम निवासी ग्राम मोरथली थाना पेहवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा, उम्र 40 वर्ष। 

2- राजेश पुत्र मोलू राम निवासी उपरोक्त,  उम्र 26 वर्ष। 

3- राजकुमार उर्फ चिन्नू पुत्र मोलू राम निवासी उपरोक्त,  उम्र 28 वर्ष।

4- प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश निवासी उपरोक्त, उम्र 19 वर्ष। 

5- रिंकू कुमार पुत्र जय सिंह निवासी उपरोक्त, उम्र 20 वर्ष।


आपराधिक इतिहास – 

अभि0 गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रहा है।

यह भी पढ़ें - केदारनाथ धाम में अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिस कार्मिक को DGP ने किया पुरस्कृत


Comments