उत्तर नारी डेस्क
22 मई से सिखों के पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने वाले हैं। 19 मई को हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना किया जाएगा। इस बीच उत्तराखण्ड सरकार एवं गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक श्री हेमकुन्ट साहिब में प्रारंभ होने वाली यात्रा के दौरान प्रतिदिन 5000 श्रद्धालु ही श्री हेमकुन्ट साहिब जी के दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखण्ड सरकार एवं गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने विचार-विमर्श के बाद ये निर्णय लिया है।
गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि यात्रा पर प्रस्थान करने से पूर्व आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। यात्री ऑनलाइन पंजीकरण पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in अथवा मोबाइल एप्लीकेशन Tourist Care Uttarakhand के माध्यम से करवाया जा सकता है। जो यात्री किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण करने में असमर्थ हैं वे गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब, लक्ष्मण झूला मार्ग, ऋषिकेश में लगाए गए पंजीकरण केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - लक्ष्मणझूला पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)
