उत्तर नारी डेस्क

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टीनशेड दमुवाढूंगा निवासी 50 वर्षीय राजेश आर्य पुत्र नन्द लाल 22 मई को अस्पताल में भर्ती हुआ था। शरीर में खून की कमी होने के कारण उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी। लेकिन वह घर जाने से एक घंटा पहले ही आइसीयू की खिड़की तोड़कर छज्जे पर आ गया और आत्महत्या करना का प्रयास करने लगा। मरीज जैसे ही खिड़की तोड़कर बाहर आया तो अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में जुगाड़ू स्वास्थ्य व्यवस्था, बच्ची को लगा दिया गत्ते का प्लास्टर