Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : ऑपरेशन शिनाख्त टीम ने सड़क पर घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिनाख्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान जनपद पौड़ी गढ़वाल के कुशल नेतृत्व में तथा अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार मनीषा जोशी, नोडल अधिकारी श्यामदत्त नोटियाल के पर्यवेक्षण एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, विभव सैनी, एएचटीयू प्रभारी कोटद्वार सुमनलता के प्रभार में ऑपरेशन शिनाख्त टीम पौड़ी गढ़वाल के उप निरीक्षक कृपाल सिंह द्वारा दिनाँक 13.05.2022 को थाना लक्ष्मणझूला इलाके में गंगा नदी के किनारे एक अज्ञात पुरुष का शव लवारिश हालात में मिला था। जिसकी शिनाख्त के लिए ऋषिकेश में आमजनमानस को अज्ञात शव का फोटो हुलिया आदि दिखाकर शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे थे। शिनाख्त के दौरान नटराज चौक से डोईवाला की ओर जाने वाले रास्ते पर जंगल में काफी भीड़ लगी हुई थी। वहा रुककर भीड़ होने का कारण पूछा तो एक व्यक्ति ने बताया कि यहां पर दो महिलाएं स्कूटी से जा रही थी उनको किसी अज्ञात चारपहिया वाहन कार ने टक्कर मार दी। 

मौके पर देखा कि गुलशाना पुत्री मोनू मलिक, निवासी- शक्ति भवन मंदिर, डोईवाला,देहरादून के शरीर पर काफी चोट लगी थी और उनकी भाभी श्रीमती इमराना पत्नी श्री कुर्बान, निवासी-झबराला, डोईवाला देहरादून की 09 माह की पुत्री आफरीन को भी चोट लगी है। घायल महिलाओं को हॉस्पिटल का रास्ता व न इनके पास किसी प्रकार का कोई संसाधन था। पीड़ित परिवार की मदद करने के सिवाय कोई मानवतावादी विकल्प नहीं था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवन्त चौहान द्वारा जनपद के सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को जरूरतमंद/पीड़ित की हमेशा मदद के लिए उत्साहित* किया जाता है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा पीड़ित महिलाओं को एक व्यक्ति श्री वाजिद पुत्र श्री छोटे खां, निवासी-मोहल्ला मुल्ताना, थाना डिंडोली, मुरादावाद (उ0प्र0) की मदद से ऋषिकेश सरकारी हॉस्पिटल में अभिलम्ब उपचार हेतु भेजा गया। महिला के पति श्री कुर्वान को घटना की सूचना फोन द्वारा दी गयी। घायल महिलाओं का इलाज उत्तराखंड पौड़ी ऑपरेशन शिनाख्त टीम ने अपनी देखरेख कराया गया। चिकित्सक द्नारा 09 माह की बालिका व अन्य का इलाज कर खतरे से बाहर बताया और घायलों को घर जाने के लिए कहा गया। घायल महिला ने उत्तराखंड पुलिस सराहना करते हुये उत्तराखंड पौड़ी ऑपरेशन शिनाख्त टीम के इस कार्य की आमजनता ने काफी प्रसंशा की।

यह भी पढ़ें - ठेली पर सोय चौकीदार को लाठी डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरा मामला


Comments