Uttarnari header

uttarnari

ठेली पर सोय चौकीदार को लाठी डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार जिले से एक दुःखद ख़बर है। यहां कनखल थाना क्षेत्र के निर्मल बाग इलाके में रविवार रात  को अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग को पीटपीटकर मौत के घाट उतार दिया। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ड्यूटी पर था और ठेली पर सोया था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

जानकारी के अनुसार, मृतक राम तीरथ बीते कई सालों से निर्मल बाग बजरीवाला बैरागी कैंप इलाके में बाग की चौकीदार की नौकरी करता था। रविवार देर रात ठेली पर सोए तीरथ के सिर पर किसी ने लाठी-डंडों और पत्थर से कई वार कर उसकी हत्या कर दी थी। लोगों ने सुबह उसे लहूलुहान हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी। वहीं, सीओ सिटी और थानाध्यक्ष कनखल मयफोर्स मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मॉडल बनना चाहती थी युवती, सहपाठी ने ठगे लाखों रूपए


Comments