उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 9 मार्च 2022 को प्रातः 6:40 बजे ट्रक चालक सुभाष नेगी ने चौकी सबदरखाल पर सूचना दी कि एक व्यक्ति कुण्डाधार तिराहे के पास बेहोशी की हालत में लेटा है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी सबदरखाल अमित कुमार मय कर्मचारी गण के घटनास्थल पर रवाना हुए तथा उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष को फोन से अवगत कराया गया। थानाध्यक्ष देवप्रयाग श्री सुनील पंवार मय कर्मचारी गण के घटनास्थल पर रवाना हुए। घटनास्थल कुंडा धार मोड़ पर पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति सड़क के किनारे लेटा है तथा पास ही मोटरसाइकिल UK-12C5466 खड़ी है।
जिस पर चाबी लगी थी, सड़क किनारे पड़ा व्यक्ति को हिला डूला कर देखा गया तो कोई हरकत नहीं हो रही थी। व्यक्ति के नाक मुंह से झाग निकला हुआ, शरीर अंकड़ा हुआ व मृत अवस्था में पड़ा था। जिसके शरीर के पास में फोन, इलाज से संबंधित कागजात व डी एल पड़ा मिला, जिसमें मृतक का फोटो तथा नाम चंद्र मोहन पुत्र श्री मस्तु लाल निवासी एमआईसी रोड वार्ड नंबर 8 पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 36 वर्ष लिखा मिला, मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन मैं उसके पिता की कॉल आ रही थी।
पिता से संपर्क कर सूचित कर मौके पर बुलवाया गया। मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर आकर मृतक की शिनाख्त चंद्रमोहन उपरोक्त के रूप में की तथा बताया गया कि यह बीमार रहता है और इसे मिर्गी के दौरे पड़ते थे। कल इलाज के लिए घर से निकला था। मृतक के शव का पंचायत नामा उपनिरीक्षक अमित कुमार द्वारा मौके पर भरकर शव को सील मोहर कर कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह तथा होमगार्ड सुरेंद्र के सुपुर्द कर वास्ते पोस्टमार्टम जिला अस्पताल पौड़ी भिजवाया गया है।
यह भी पढ़ें - यूपी के CM योगी से मिली उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, अहम मुद्दों पर की चर्चा