Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी : तेज तूफान आने से तहसीलदार की कार के ऊपर गिरा पेड़

उत्तर नारी डेस्क 

देशभर में फिलहाल गर्मी का प्रकोप जारी है और कई राज्यों में पारा बढ़ता जा रहा है। वहीं, उत्तराखण्ड में हुई तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। बता दें, बीते गुरुवार देर रात को आये तेज तूफान से पौड़ी जिले के तहसील चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत विकासखण्ड एकेश्वर और पोखड़ा में काफी नुकसान हुआ। वहीं धुमाकोट बिजली सप्लाई बाधित हो गई। 33 केवी लाइन में फॉल्ट आ जाने के कारण नैनीडांडा ब्लाक के हजारों उपभोक्ताओं को शुक्रवार को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, गुरुवार रात करीब 11 बजे से गुल बिजली शुक्रवार को शाम 5 बजे तक भी बहाल नहीं हो सकी। इतना ही नहीं इस तूफान की वजह से मेरठ-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार हेड पोस्ट ऑफिस के पास भारी भरकम सीमल का पेड़ गिर गया, जिसके कारण हाईवे पर आवाजाही करीब चार घंटे तक ठप रहा।

बता दें, तेज तूफान से तहसील चौबट्टाखाल की पार्किंग में खड़ी तहसीलदार का सरकारी वाहन सहित चार प्राइवेट वाहनों के ऊपर चीड़ के पेड़ गिर गए। इससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। साथ ही कई गांव में ग्रामीणों के मकानों की छते क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखडा पुष्कर जोशी ने बताया कि गुरुवार रात यहां तेज आंधी-तूफान से ग्राम मसमोली व पोखडा गांव में दस से अधिक घरों को नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जा हानि नहीं हुई। वहीं उन्होंने कहा कि तूफान से अत्याधिक पेड़ भी नष्ट हुये हैं। लोगों की टिन की छते भी उड़ गई। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से लोगों को मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें - ट्रेक पर निकले ITI इंजीनियर की हार्ट अटैक से मौत


Comments