Uttarnari header

पुलिस ने मोबाइल लूट के दो आरोपी पकड़े

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस ने मोबाइल लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।

सोमवार को मनजीत सिंह की नाबालिग पुत्री निवासी वार्ड 2 आजाद नगर अपने भाई के साथ वैक्सीन लगवाने सरकारी अस्पताल किच्छा आई थी। वैक्सीन लगवा कर वह टुकटुक पर बैठ कर वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान दरऊ चौक पर मोबाइक पर सवार दो युवकों ने लड़की के हाथ से मोबाइल लूट लिया व मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मिलक के रास्ते पर आरोपी साहिल पुत्र अनवार व जाबिर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम डांडी अभयचंद शेरो वाली बहेड़ी बरेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व घटना में लिप्त मोबाइक बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। आरोपियों के पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई शंकर सिंह रावत, एसआई गौरव जोशी, दीपक जोशी, का. जगमोहन सिंह, प्रवेश गुप्ता, दीपक बोहरा, राजीव जोशी रहे।

यह भी पढ़ें - ताड़केश्वर के पास 700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 1 की मौत


Comments