उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज गुरुवार सुबह भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग गरमपानी के समीप दोपाखी के पास नैनीताल से आ रही उत्तराखण्ड रोडवेज बस और हल्द्वानी को जा रहे डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक समेत तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं। रोडवेज बस और डंपर की भिड़ंत इतनी भयंकर थी की बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह टूट गया। इस हादसे से सड़क पर बहुत लंबा जाम भी लग गया।
जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया और फिर सड़क पर लगे जाम को खुलवाया। वहीं, चौकी प्रभारी ने बताया कि रोडवेज बस में चालक तथा परिचालक के साथ नौ सवारियां बैठी थीं। इस हादसे में बस चालक और दो यात्रियों को चोट आई है। जिन्हे प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। साथ ही बाकी की सवारियों को दूसरी गाड़ी से गंतव्य की ओर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी ख़बर, मुफ्त दिए जाएंगे तीन गैस सिलिंडर, देखें अन्य फैसले