Uttarnari header

QR कोड स्कैन कर गलत व्यक्ति के खाते में गए 1 लाख रुपये, साइबर सैल ने 1 घण्टे के अन्दर लौटाए वापस

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 10.05.2022 को आवेदिका पूजा सांई प्रकाश माल्या पत्नि सांई प्रकाश माल्या निवासी 97 इन्द्रा नगर ऋषिकेश ने कार लेने की एवज में  ₹1,00,000/-(एक लाख रुपये)  गलत क्यू आर कोड में पैसे ट्रांसफर किये जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। इस सम्बन्ध में दिनांक 10.05.2022 को ही पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवाल महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी साइबर क्राइम सैल देहरादून सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित क्यू आर कोड से सम्बन्धित पेटीएम एकाउण्ट खाताधारक दीपक अरोड़ा निवासी अमृतसर पंजाब से सम्पर्क किया गया एवं सम्बन्धित बैंक मैनेजर से भी वार्ता/पत्राचार कर मात्र 1 घण्टे में आवेदिका के ₹1,00,000/-(एक लाख रुपये) की धनराशि आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी। आवेदिका द्वारा साईबर सैल द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना करते आभार प्रकट किया गया। 

उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को गलत क्यू आर कोड स्कैन / प्रलोभन एवं OPT/KYC की जानकारी प्राप्त कर पीड़ितों के बैंक खातों से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पूर्व में भी साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीड़ितों के खातों में वापस कराया जा चुका है। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है, जिसमें जनपद की साइबर क्राइम सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।


अपील : 

आप सभी से निवेदन है कि किसी भी क्यू आर कोड को बिना जांचे पैसे न भेजे/स्कैन न करें, किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी, शेयर न करें, रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन को डाउनलोड़ नही करें। अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से सम्बन्धित लिक पर क्लिक ना करें, सोशल साइट पर अन्जान लोगों से मित्रता न करें, जागरुक बने एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर -1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें।

यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र से बद्रीनाथ दर्शन के लिए आई महिला यात्री को पुलिस ने बिछड़े साथियों से मिलवाया


Comments