उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र में खैरखाल के समीप खाई में एक युवती का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को खाई से बाहर निकला। बताया जा रहा है कि शव काफी पुराना है। पुलिस की ओर से फारेंसिक टीम को बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार, आज सोमवार की सुबह नीलकंठ महादेव मंदिर के समीप खैर खाल में खाई से बदबू आ रही थी। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने नीलकंठ चौकी में इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस खाई के समीप पहुंची। लेकिन, खाई बहुत गहरी थी जिस वजह से पुलिस की टीम खाई में नहीं उतर पाई। वहीं, लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुवंर को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि खाई करीब 50 मीटर गहरी है। दूर से प्रथम दृष्टया यह शव किसी युवती का नजर आ रहा है और शव के ऊपर भी महिला के ही कपड़े हैं।
यह भी पढ़ें - सेना की कैंटीन में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान