Uttarnari header

uttarnari

नीलकंठ महादेव मंदिर के समीप खाई में युवती का शव मिलने से फैली सनसनी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र में खैरखाल के समीप खाई में एक युवती का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को खाई से बाहर निकला। बताया जा रहा है कि शव काफी पुराना है। पुलिस की ओर से फारेंसिक टीम को बुलाया गया।

जानकारी के अनुसार, आज सोमवार की सुबह नीलकंठ महादेव मंदिर के समीप खैर खाल में खाई से बदबू आ रही थी। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने नीलकंठ चौकी में इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस खाई के समीप पहुंची। लेकिन, खाई बहुत गहरी थी जिस वजह से पुलिस की टीम खाई में नहीं उतर पाई। वहीं, लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुवंर को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि खाई करीब 50 मीटर गहरी है। दूर से प्रथम दृष्टया यह शव किसी युवती का नजर आ रहा है और शव के ऊपर भी महिला के ही कपड़े हैं।

यह भी पढ़ें - सेना की कैंटीन में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान



Comments