Uttarnari header

uttarnari

श्रीनगर : चारधाम यात्रा को सुगम बनाने हेतु व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों टेक्सी यूनियन के साथ की गयी मीटिंग

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा  आरम्भ हो चुकी है पर्यटकों के आगमन के साथ ही कस्बा श्रीनगर में सुगम यातायात व्यवस्था पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। जनपद पुलिस लगातार अपनी तैयारियों में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढवाल यशवन्त सिंह चौहान के निर्देशन में जनपद पुलिस  सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा की तैयारियों मे जुटा हुआ है, यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए दिनांक 08.05.2022 को कोतवाली श्रीनगर परिसर में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान द्वारा  व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, टेक्सी यूनियन एवं खनन कारोबारियों  के साथ  बैठक की गयी। जिसमें सभी की सहमती से चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा बनाने के लिये श्रीनगर क्षेत्र में यातायात प्लान के सम्बंध में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयीः-

• सब्जी के सभी भारी ट्रकों को सब्जी मंडी के अंदर प्रतिदिन  प्रातः 8:00 बजे तक अनलोड करना अनिवार्य होगा ।

• शहर के अंदर लोड ट्रकों को 11:00 बजे तक सामान अनलोड करना अनिवार्य होगा तथा 11 बजे के पश्चात शहर के अंदर लोड ट्रकों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित होगा।

• श्रीनगर क्षेत्र में ट्रांसपोर्टरों को 12:00 बजे तक माल उतारने की अनुमति रहेगी। इसके पश्चात ट्रांसपोर्टर अपने ट्रकों को भक्तियाना स्थित आवास विकास पार्किंग में पार्क करेंगे और वँहा से छोटा हाथी/पिकप के माध्यम से माल की डिलीवरी करेंगें।

• खनन के सभी वाहनों का सुबह 9:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक शहर के अंदर पूर्ण रूप से आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

• नेशनल हाइवे पर मोटर मैकेनिक से जुड़े कारोबारियों को सख्त हिदायत दी गयी की वह सभी रिपेयर करने वाले वाहन को NH पर बिल्कुल  खड़ा न करें। जिससे निर्बाध यातायात चल सके।

• जीप टैक्सी यूनियन श्रीकोट, श्रीनगर के पदाधिकारियों को भी सख्त हिदायत दी गयी की सभी  अपने वाहनों को निर्धारित संख्या में निर्धारित स्थानों पर ही खडा करेगें।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : लक्ष्मणझूला पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

Comments