उत्तर नारी डेस्क
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। आतंकी ने मंगलवार की शाम श्रीनगर में एक पुलिस कांस्टेबल को निशाना बनाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले में उनकी बेटी घायल हुई है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर सौरा इलाके में स्थित उनके घर में गोलीबारी की। पुलिस ने कहा कि कादरी को एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
वहीं, कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार शहीद सैफुल्ला कादरी के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस इस जघन्य अपराध में शामिल आतंकियों की पहचान कर उन्हें सख्त से सख्त सजा देगी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : आक्रोशित ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, आदमखोर गुलदार को जिंदा जलाया